शिवपुरी। जिला कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर 35 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 21 नवंबर 2021 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों के कैडेट्स द्वारा एक कोविड-19 जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली के दौरान लगभग एक सैकड़ा एनसीसी कैडेट्स द्वारा कोरोनावायरस से बचने के लिए विभिन्न नारेलगाए गए तथा जन जागरण को जागरूक किया गया इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने कोविड-19 संबंधी बैनर भी अपने हाथ में लिए हुए थे रैली का संचालन महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना तथा प्लाटून के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गुलाब सिंह जाटव द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 संबंधी जागरूकता फैलाने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है उसी क्रम में आज इस रैली का आयोजन किया गया रैली में एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर प्रिंस सेन अंडर अफसर रोहित जाटव सतीश पुरी गोस्वामी स्नेह सेन देवेंद्र रावत आदि का भी विशेष योगदान रहा रेडी के दौरान सभी एनसीसी कैडेट्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शिव शक्ति नगर विवेकानंदपुरम प्रोफेसर कॉलोनी से होते हुए वापस महाविद्यालय पर संपन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें