दिल्ली। ग्वालियर संभाग के जानेमाने ईएनटी विशेषज्ञ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य डॉक्टर ए एस भल्ला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया। ग्वालियर के डीपीएस स्कूल में संस्था हितों के विरुद्ध काम करने को लेकर संस्था ने उन्हें 4 नवम्बर 2019 को पद से हटा दिया था जबकि सोसायटी ने उनके विरुद उसी साल धोखाधड़ी, विश्वाससघात आदि धाराओं में दिल्ली में केस भी दर्ज कराया था। कल उसकी सुनवाई में जब डॉक्टर अपना पक्ष ठीक से नहीं रख सके तो उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें