शिवपुरी। सहारा के 7500 निवेशक जिले भर में रुपये वापिस लेने संघर्ष कर रहे हैं। अपनी मेहनत की कमाई सहारा में लगाये निवेशकों की फौज आज फिर नगर की सड़कों पर निकल पड़ी। कोई महिला घूंघट में तो कोई मासूम को कलेजे से लगाये एसपी राजेश चन्देल की चौखट पर दस्तक देने पहुंची थी। आज दिये गए ज्ञापन में ग्वालियर के दो अधिकारीयो रीजनल मैनेजर शिवाजी सिंघ एवम डायरेक्टर एनके पाल के नाम केस में बढ़ाये जाने की मांग की है। जिन पर केस दर्ज हुआ उनके वारंट जारी कर बन्दी बनाने की मांग की गई है। साथ ही धमकी मिलने पर सुरक्षा की मांग की है। एसपी चन्देल ने उन्हें एक बार फिर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। आज सड़कों पर उतरे निवेशकों में नीरज शर्मा, शोभित रस्तोगी, संजय तोमर, दीपक जैन, राकेश सैन, गोविंद सैन, पारस जैन, बलराम माहौर, दीपक खतौरा, जावेद खान, आदिल खान, जगदीश अग्रवाल, लाल चंद सैन, सन्तोष जोशी, योगेन्द्र अग्रवाल, कई निवेशक भुगतान के लिये शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें