दून स्कूल में आयोजित हुई प्रतियोगितायें
शिवपुरी। “प्रतिस्पर्धा हमेशा आगे बढ़ने में सहायक होती है अतः हमें प्रेतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहियें और बिना हार-जीत का सोचे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करना चाहिये।” उक्त बात दून पब्लिक स्कूल द्वारा क्लासमेट कम्पनी ( आई.टी.सी. लिमिटेड) के साथ मिलकर आयोजित की गई ड्रांइग एवं फायरलेस कुकिंग कॉम्पीटिशन में स्कूल की संचालिका डॉ. खुशी खान ने प्रतियोगिता के रिजल्ट घोषित करते हुए स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के सामने रखी। ड्रांइग कॉम्पीटिशन में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान तनीषा खान, द्वितीय स्थान याशिका लोधी को जूनियर वर्ग ( प्राइमरी वर्ग) में प्रथम स्थान अंयाश गुप्ता व द्वितीय स्थान रूद्वांश शुभ शर्मा और प्री प्राइमरी वर्ग में प्रथम स्थान अनुश्री जैन व द्वितीय स्थान पूर्वा वर्मा को मिला वहीं फायरलेस कुकिंग कॉम्पीटिशिन में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान नमन जैन व द्वितीय स्थान दृष्टि दुबे, प्राइमरी सेक्शन में प्रथम स्थान स्तुति कुजुर व द्वितीय स्थान समर प्रताप को और प्री प्राइमरी सेक्शन में प्रथम स्थान सुकनूर कौर व द्वितीय स्थान इब्राहीम मलिक को हासिल हुआ। बच्चों द्वारा फायरलेस कुकिंग में तैयार किये गये व्यजनों को उपस्थित अभिभावकों ने खरीद कर बच्चों का हौसला बढाया। कार्यक्रम में क्लासमेट कम्पनी के प्रतिनिधि श्री मेहुल जैन व सन्मति स्टोर के संचालक कार्तिक जैन निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। क्लासमेंट की ओर से सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें