शिवम बुटीक के साथ विपिन अग्रवाल की दुकान में भी करीब 1 लाख का नुकसान
शिवपुरी। नगर के टेकरी स्थित नवनिर्मित मार्किट की शिवम बुटीक भीषण अग्निकांड की भेंट चढ़ गई। आग की लपटों ने भावना शर्मा की बुटीक में लाखों का माल राख में तब्दील कर डाला। आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूरी पर लेकिन इसी मार्किट में होने के चलते स्वर संगम इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दुकान के बाहर लगे कैमरे केकड़े को तरह हो गए जबकि दुकान के अंदर पीओपी दरक गई और दीवार पर टँगी 42 और 55 इंची एलईडी पिघलकर खराब हो गई। वहीं मिक्सी के नए लॉट को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
धेर्यवर्धन देंगे 5 हजार
बीजेपी नेता धेर्यवर्धन शर्मा इस अग्निकांड में पीड़ित बुटीक संचालक भावना को अपनी तरफ से 5 हजार राशि देंगे। उन्होंने बताया कि मंत्री और सांसद भी जल्द अग्निकांड का जायजा लेने आएंगे और जो भी मदद हो सकेगी उसके लिए धेर्यवर्धन उन नेेेताओ से दिलाने अनुरोध करेंगे। बता दें कि उधार लेकर बुटीक का व्यवसाय शुरू करने वाली भावना को भारी नुकसान हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें