बदरवास। के समीप ग्राम रिजोदा में चल रही भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया एवं समस्त ग्राम वासियों ने आनंद लिया। कथा में आनंद लेने के लिए आसपास के ग्रामीण भी आ रहे हैं कथा के प्रसंग में आचार्य ब्रजभूषण महाराज ने सुंदर जन्मोत्सव की कथा कही और उन्होंने बताया कि जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है तभी भगवान अवतार लेते हैं और भक्तों का कष्ट दूर करते हैं जब जब ब्राह्मण एवं संत दुखी होते तभी भगवान अवतार ले करके उनको सुखी करते हैं और समस्त पृथ्वी पर जो मनुष्य से उनको सुखी कर देते हैं इस कथा का आयोजन राठौर परिवार करवा रहा है कथा 25 नवंबर तक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें