भोपाल। महानगर के संगम सिनेमा हॉल में बीती रात फिल्म सूर्यवंशी का आखिरी शो चल रहा था। रात पौने 12 बजे अक्षय और कैटरीना का रोमांटिक सीन पर्दे पर आया। इसी दौरान एक युवक ने पीछे बैठी एक युवती को अश्लील इशारे किए और हरकतें शुरू कर दीं। लेकिन युवक की यह हरकत उस पर उल्टी पड़ गई और युवती ने सैंडल उतारकर उसे पीटना शुरू किया। शोर हुआ तो हॉल की लाइट जल गई बस इसके बाद दर्शक उस मनचले पर टूट पड़े। पहले सभी ने मिलकर थिएटर के अंदर युवक की धुनाई की और फिर थिएटर से बाहर निकाल कर पीटा। हालांकि मामला थाने तक नहीं पहुंचा। मंगलवारा थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि घटना की सूचना नहीं आई है। पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को जांच में लिया है। पड़ताल जारी है।
रोमांटिक दृश्यों के आते ही कर रहा था हरकत
अक्षय और कैटरीना के रोमांटिक दृश्य के बीच युवक पीछे मुड़ता और अश्लील हरकतें करता। हद तो तब हुई जब उसने कमेंट पास किया कि छोड़ो कल की बात...। वह बार-बार पीछे की तरफ मुड़कर युवती की तरफ घूर रहा था। युवती ने उसे बीच में रोका भी, लेकिन वह नहीं माना। इस पर युवती ने सैंडल से पिटाई शुरू कर दी। दर्शकों ने भी पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ मनचले को थिएटर से घसीटकर बाहर लेकर आई। गेट पर उसके साथ फिर मारपीट की गई। मनचले की पहचान नहीं हो सकी है।
गाने के बीच पिटाई

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें