Responsive Ad Slot

Latest

latest

लापरवाही बरतने पर बीएमओ एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही

सोमवार, 29 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सीएम हेल्‍पलाईन में लंबित जेएसवाय एवं पीएसवाय की शिकायतों का निराकरण ना करने एवं लापरवाही बरतने पर बीएमओ एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है। अक्षय कुमार सिंह कलेक्‍टर द्वारा आज दिनांक 29.11.2021 को सीएम हेल्‍पलाईन में जेएसवाय एवं पीएसवाय की लंबित शिकायतों का निराकरण ना करने के संबंध में डॉ.शशांक चौहान खंड चिकित्‍सा अधिकारी सीएचसी पोहरी,डॉ.आर.आर.माथुर खंड चिकित्‍सा अधिकारी सीएचसी नरवर,डॉ.एच.व्‍ही.शर्मा खंड चिकित्‍सा अधिकारी सीएचसी बदरवास,डॉ.संजीव साण्‍डे खंड चिकित्‍सा अधिकारी सीएचसी पिछोर एवं डॉ.शीतल प्रकाश व्‍यास संविदा विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किए गये एवं अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि यदि 03 दिवस में सीएम हेल्‍पलाईन की लंबित शिकायतें बंद नहीं की गई तो अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावेगी। 
मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.पवन जैन द्वारा सीएम हेल्‍पलाईन पर लंबित शिकायतों (अनमोल पोर्टल पर हितग्राही की समग्र आई.डी.एवं खाता क्रमांक की प्रविष्टि ना होना) एवं हितग्राहियों के भुगतान अनमोल पोर्टल पर प्रसव अपडेट करने के पश्‍चात भी लंबित रहते हैं जिससे कार्यालय के द्वारा समयसीमा में भुगतान ना होने के कारण श्रीमति राजरानी सिंह संविदा एएनएम को उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र करही (नरवर) से प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मनपुरा (पिछोर) किया गया ,श्रीमति रेखा कोली एएनएम को उप स्‍वा.केन्‍द्र करही को निलंबित किया गया एवं निलंबन काल में मुख्‍यालय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खतौरा (बदरवास) किया गया एवं श्रीमति पुष्‍पा समाधिया एएनएम को उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र तिधारी को निलंबित किया गया एवं निलंबन में मुख्‍यालय प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र रन्‍नौद (बदरवास) किया गया । 
डॉ.पवन जैन मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएम हेल्‍पलाईन में जेएसवाय एवं पीएसवाय की लंबित शिकायतों का निराकरण ना करवा पाने के कारण विकासखंड पोहरी में बीपीएम श्री शेर सिहं ,पिछोर बीपीएम श्री फजल अहमपद ,बदरवास बीपीएम श्री अशोक परिहार,नरवर बीपीएम श्री अजयकांत गहलोत  को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए । सीएमचओ द्वारा बताया गया कि य‍दि भविष्‍य में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के द्वारा जेएसवाय एवं पीएसवाय की लंबित शिकायतों का निराकरण ना करने अथवा कार्य में लापरवाही की जाती है तो उस पर दंडात्‍मक कार्यवाही प्रस्‍तावित की जावेगी । 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129