Responsive Ad Slot

Latest

latest

शिवपुरी के अपने प्रिय भाई-बहनों से एक अपील

सोमवार, 22 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी के हर नागरिक का यही विचार,
स्वच्छता है हमारा जन्मसिद्ध अधिकार
शिवपुरी के मेरे आत्मीय बंधुओं,
आपको यह जानकर कितना अच्छा लगा होगा कि हमारे ही प्रदेश का नगर इन्दौर इस साल *राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण* में प्रथम आया है। इन्दौर ने पिछले कई वर्षों से स्वच्छता में अग्रणी होने का यह रिकॉर्ड कायम रखा है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है, लेकिन *क्या हम शिवपुरी के लोग भी यह प्रयास नहीं कर सकते कि हमारा शहर भी स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के 10 श्रेष्ठ शहरों में शामिल हो?*
जैसाकि आप जानते हैं, कोरोना महामारी के समय से ही मैं शिवपुरी की स्वच्छता पर पूरा जोर देती आई हूं, और मुझे आप सबका समर्थन भी मिला। इसके अलावा, *थीम रोड के निर्माण, सार्वजनिक संस्थानों को साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित रखने की पहल, वृक्षरोपण* जैसे अनेक प्रयासों के माध्यम से मैंने शिवपुरी को एक सुन्दर स्वरूप देने के लिए बहुत सारे प्रयास किए हैं। इसके अलावा, बाढ़ जैसी आपदा के समय, मैंने नगरपालिका के सहयोग से *नदी-नालों की साफ-सफाई और गली-गली में गहन स्वच्छता कार्य* पर भी ध्यान दिया। लेकिन अब हमें पूरे दृढ़ संकल्प के साथ *और ज्यादा कर्मठ प्रयास करना होगा ताकि शिवपुरी भारत के 10 सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल हो सके।*
इसके लिए आप सबके सहयोग की जरूरत है। हमें केवल नगरपालिका और सरकारी महकमों के प्रयासों पर निर्भर नहीं रहना है। जिस देश के धर्म और संस्कृति में यह कहा गया है कि *“जहां स्वच्छता होती है वहां ईश्वर का निवास होता है”* वहां हम साफ-सफाई के अपने धार्मिक-नैतिक कर्तव्य से मुंह नहीं मोड़ सकते। मेरा विनम्र निवेदन है कि अपने घर, पड़ोस और शहर को स्वच्छ रखने में आप पूरे मन से योगदान दें। कचरा निर्धारित स्थानों पर ही फेंकें। अपने आस-पास गन्दगी न पनपने दें और सप्ताह में एक दिन (रविवार या सामूहिक निर्णय से कोई भी एक दिन) अपने वार्ड/मुहल्ले में *“सामुदायिक स्वच्छता दिवस”* मनाएं। उस दिन सभी घरों के बड़े-बूढ़े, स्त्री-पुरुष, अपने आस-पास की सड़कों, गलियों की साफ-सफाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पेड़-पौधे लगाकर शहर की हरियाली में वृद्धि करें। 
बाहर की सफाई हमारे मन की स्वच्छता की निशानी है। जो भीतर से स्वच्छ हैं वे अपने परिवेश को गंदा नहीं रहने दे सकते।
*तो आइए, हम “स्वच्छता यज्ञ” चलाएं—शिवपुरी को भारत के टॉप 10 स्वच्छ नगरों में से एक बनाएं।*
*शिवपुरी और गंदगी में छिड़ी है जंग – देखें, आप हैं किसके संग?*
निवेदिका:
*_यशोधरा राजे सिंधिया*_

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129