शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा बाणगंगा बानगंगा मंदिर के पास मोबाइल टीम को कॉल करके दिव्यांग एवं बुजुर्ग महिलाओं को कोविड-19 का सेकंड डोज लगवाया
शिवपुरी। महा वैक्सिनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी जोर शोर से लगा है और उसका कंधे से कंधा मिलाकर स्वयंसेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रहे हैं और आज शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा बानगंगा मंदिर एरिया के आसपास के छूटे हुए दिव्यांगों और बुजुर्ग महिलाओं कोकोविड-19 वैक्सीन का सेकंड डॉज मोबाइल टीम को कॉल कर कर लगवाया इसके साथ ही दिव्यांग जयराम कुशवाहा ने सभी शहर वासियों से वीडियो के माध्यम से अपील की अगर पूरी तरीके से बचना है तो कोविड़ वैक्सीन के दोनों लोग लगवाना होगा जिससे की पूरी तरीके से स्वयं की और आसपास के लोगों की सुरक्षा हो सके इसके साथ ही शकरवाती देवरानी जेठानी ने भी आज मोबाइल टीम के माध्यम से सेकंड डोज लगवाया और अन्य शहर वासियों से भी निसंकोच होकर सेकंड डोज लगवाने की अपील की। जिससे कि हमारा शहर शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण सुरक्षा चक्र के घेरे में आ जाए। आज मोबाइल टीम के माध्यम से शक्ति शाली महिला संगठन के रवि गोयल, एएनएम सरिता बाथम आशा कार्यकर्ता सविता शर्मा मोबाइल टीम वाहन चालक मुकेश राठौरसेकेंडरी लगवाने वाले दिव्यांग जगराम कुशवाह चक्रवती कुशवाह अरविंद हिरदेश आदि लोगों ने खुद स्वयं तो टीका लगवाया ही और दूसरे लोगों को प्रेरित करने का भी संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें