शिवपुरी। पुलिस के नगर में लगे सीसीटीवी सिर्फ चालान ही कटवाते बल्कि एसपी राजेश चन्देल और एएसपी प्रवीण भूरिया की टीम तीसरी आंख से लोगों के खोए बेग ओर मोबाइल तक दिलवा रही है। ऐसे ही दो मामले कीजिये नजर।
सफर के दौरान फरियादी का ऑटो में छूटा मोबाइल सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से शिवपुरी पुलिस द्वारा वापस दिलाया गया
घटना की सूचना - दिनाँक 16-11-2021 को फरियादी जय सिंह चौहान द्वारा थाना देहात में सूचना दी गई कि उनका मोबाइल सैमसंग नोट-09 ऑटो से बस स्टैंड जाते समय ऑटो में ही छूट गया है ।
पुलिस कार्यवाही :- सी.सी.टी.व्ही कंट्रोलरूम में सूचना प्राप्त होने पर सी.सी.टी.व्ही कैमरा की मदद से उक्त ऑटो का नंबर खोजकर ऑटो चालक से सम्पर्क किया गया एवं ऑटो चालक द्वारा सी.सी.टी.व्ही कंट्रोल रूम आकार फरियादी जय सिंह चौहान को मोबाइल वापस किया गया ।
विशेष योगदान- सी.सी.टी.व्ही फुटेज के माध्यम से मोबाइल वापस दिलाने में उनि बृजेन्द्र राजपूत , म.आर प्रिया यादव एवं आर श्रीकांत शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
सी.सी.टी.व्ही कंट्रोलरूम ने दिलाया मोबाईल
रास्ते में गिरे मोटर साईकिल सवार के मोबाइल को सी.सी.टी.व्ही फुटेज की सहायता से शिवपुरी पुलिस ने फरियादी को वापस दिलाया
घटना की सूचना - दिनाँक 14-11-2021 को बृजेश शर्मा द्वारा सी.सी.टी.व्ही कंट्रोलरूम आकर सूचना दी गयी की दिनाँक 14-11-2021 को नीलघर चौराहे के पास से जाते समय फरियादी का मोबाइल जिसकी कीमत लगभग 15000/- रु. है, रास्ते में गिर गया है।
पुलिस कार्यवाही :- सी.सी.टी.व्ही कंट्रोलरूम द्वारा नीलघर चौराहे के पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरा की मदद से देखा गया की एक मोटर साईकिल सवार सड़क से मोबाइल उठाता हुआ दिख रहा है , उक्त मोटर साईकिल का रजिस्ट्रेशन नम्बर निकालकर मोटर साईकिल मालिक से सम्पर्क किया गया एवं फरियादी को उसका मोबाइल वापस दिलाया गया ।
विशेष योगदान- सी.सी.टी.व्ही फुटेज के माध्यम से मोबाइल वापस दिलाने में उनि प्रियंका मिश्रा , उनि बृजेन्द्र राजपूत , आर नंदकिशोर राठौर , आर श्रीकांत शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें