औरंगाबाद। सरकार की वेक्सीन न लगवाने वालों पर भृकुटि तनती जा रही है या कहिए टंटे की शुरुआत हो चुकी है। शादी पार्टी में वेक्सीनेशन वालों को ही एंट्री का फरमान तो दिसंबर से अमल में आएगा लेकिन उसके पहले ही औरंगाबाद में पेट्रोल उन्हीं को मिल सकेगा जिनको वेक्सीन लगी होगी।
दरअसल Covid Vaccination कोरोना वैक्सीन लगवाए हुए ग्राहकों को ही तेल मिले इस राज्य में पेट्रोल पंपों ने ही यह मांग कर डाली। बता दें कि Covid Vaccination को लेकर दुनिया भर में कई स्थानों पर कोरोना वैक्सीन को लगभग अनिवार्य बनाया जा चुका है। कई जगहों पर तो एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए वैक्सीन की कम से एक डोज या फुल वैक्सीनेशन होना जरूरी है। दुनिया भर में कई स्थानों पर कोरोना वैक्सीन को लगभग अनिवार्य बनाया जा चुका है। कई जगहों पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए वैक्सीन की कम से एक डोज या फुल वैक्सीनेशन होना जरूरी है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद की बात करें तो यह जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सिर्फ उन्हें ही तेल दिया जाए जिन्होंने कम से कम एक डोज लगवाया हुआ हो। इस पर पेट्रोल पंप डीलर्स ने मांग की है कि उन्हें अपने आउटलेट पर ग्राहकों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक करने के लिए मैनपॉवर मुहैया कराया जाए। औरंगाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सेक्रेटरी अकील अब्बास ने बुधवार को एक वीडियो मैसेज में कहा कि जिला प्रशासन को पेट्रोल पंपों पर वैक्सीनेशन सेंटर्स शुरू करने चाहिए। अब्बास ने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
ग्वालियर में हुई मिली जुली शुरुआत
ग्वालियर। प्रशासन ओर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, वैक्सीनेशन के दूसरे डोज को लेकर लिया फैसला, वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिखाओ, पेट्रोल भरवाओ। कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएमएचओ ने चिंहित किए पेट्रोल पंप। साफ है कि जिसने वेक्सीन नहीं लगवाई उसे आवश्यक वस्तु और सार्वजनिक जीवन मे परेशानी उठानी पड़ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें