पेयजल व सड़क, नाली निर्माण की मांग
मकरोनिया। आम आदमी पार्टी मकरोनिया नगर की संत रविदास वार्ड क्र 16 इकाई ने वार्ड में पेयजल, सड़क एवं जल निकासी के लिए नाली की उचित व्यवस्था की मांग के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । वार्डवासियों ने पार्टी का सहयोग किया। आप वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार ने बताया आम आदमी को सड़क व नाली न होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसका खेद है, इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सभी आप पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मांगो को पूरा किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार, वार्ड कोषाध्यक्ष मनोज कुमार (पटवारी) अहिरवार राहुल, कैलाश, छम्मू, आदर्श, मुकेश (दाल) आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें