शिवपुरी। नगर की पॉश गाँधीकोलोनी में 3 लंगूर फिर आतंक बरपा रहे हैं। वस्त्र व्यवसाई महेश सिंधी ने बताया कि लंगूर घरों के अंदर तक प्रवेश कर जाते है। फ्रिज से सामान उठाने के अलावा छत पर कपड़े सुखाना तक रिस्की हो गया है। बच्चों को देखकर यह गुर्राते है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले भी इसी तरह दो लंगूर कॉलोनी में आये थे जिन्हें वन टीम को रेस्क्यू करके पकड़ना पड़ा था। उन्होंने अब फिर लोटे लँगुरों को पकड़ने की मांग फारेस्ट महकमे से की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें