इंदौर। स्वचक्षता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम आ गए हैं, एक बार फिर इंदौर नम्बर वन आया है। बधाई। जबकि ग्वालियर 15, शिवपुरी 94, मुरैना 73, दतिया 143, भिंड 183 रेंक 1 से 10 लाख आबादी के आधार पर मिली है। इधर इंदौर
कलेक्टर मनीष सिंह ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी की इंदौर नम्बर 1 आया है। उन्होंने लिखा कि लगातार पाँचवी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित होने पर इंदौर के नागरिकों को बधाई। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा है कि नागरिकों की स्वच्छता जागरूकता के कारण यह संभव हो सका है।
@CMMadhyaPradesh
@PMOIndia https://t.co/GVaxap54oS
गन्दगी के ढेर फिर भी सुधरी रैंकिंग गजब
शिवपुरी की बात करें तो जगह जगह गन्दगी के ढेर बेड़े में खटारा वाहन के साथ जनता की बेरुखी के बाबजूद शिवपुरी ने बीते साल की 101 रेंक में उछाल ले लिया है जबकि 2019 में आई 82 रेंक को पीछे छोड़ते हुए इस बार 8 अंक नीचे है।

शिवपुरी की इस बदहाली के लिए कौन है किन किन जिम्मेदारों की जबाबदेही तय की गई
जवाब देंहटाएं