Responsive Ad Slot

Latest

latest

जिले भर के व्यवसायी जुटे भौंती में, विधायक केपी सहित पूर्व जिप अध्यक्ष गोटू हुए शामिल

सोमवार, 8 नवंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
संगठित रहोगे तभी चुनोतियों से मुकाबला कर सकोगे: गोटू जैन
क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह ने कहा निडर होकर व्यापार करो संगठित होकर मुकाबला करो 
भौंती। गल्ला व्यापारियों ने नगरिया वेयर हाउस पर इक्कट्ठे होकर एक जुटता का संदेश दिया साथ ही दीपावली की  शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष गोटू जैन ने कहा व्यापारियों के सामने सरकारी ,गैर सरकारी ,सुरक्षा सहित तमाम चुनोतियां सामने आ रहीं हैं इनसे मुकाबला करने के लिए सभी व्यापारियों को संगठित होना चाहिये ।उन्होंने कहा आपकी कोई भी मेजर समस्या के समाधान के लिये जिला व्यापार मंडल हमेशा तैयार रहेगा । कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के पी सिंह ने भी अपने उद्बोधन में व्यापारियों से कहा आप अपना कार्य ईमानदारी से करो किसी से डरने की जरूरत नहीं है बावजूद कोई समस्या आती है तो एकजुटता के लिये तैयार रहो ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजय पहारिया ,संदीप माहेश्वरी ,जिला सचिव राकेश जैन आमोल , व्यापारी सुशील गोयल ,सुनील  माहेश्वरी ,विक्की गोयल,राजेंद्र गुप्ता थे । व्यापारियों ने अपने व्यापार में आ रही प्रशासनिक हस्तक्षेप ,भुगतान में देरी ,सुरक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं की ओर वरिष्ठ व्यापारियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया ।संजय पहारिया जिलाध्यक्ष ने  कहा व्यापारियों को अपने मण्डल का गठन कर लेना चाहिये ताकि अपनी बात मजबूती से रखी जा सके ।साथ ही हमें मूंगफली उत्पाद को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिये किसानों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना चाहिये । समारोह को  व्यापारी संदीप माहेश्वरी ,राकेश जैन आमोल ,सुशील गोयल ,सुनील माहेश्वरी ,अशोक नगरिया ,महेश गुप्ता ,राजेश गोयल ,कैलाश गुप्ता ,मुकेश सेठ ने भी संबोधित किया ।व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश विलैया ने सभी अतिथियों का सम्मान किया ।समारोह में शिवपुरी ,कोलारस ,पोहरी ,बैराड़ ,करैरा ,दिनारा ,पिछोर ,खनियाधाना ,नरवर से 500 व्यापारी उपस्थित रहे ।
अब जिले में ही मिलेंगे मूंगफली पंखा से संबंधित उपकरण और इंजीनियर 
अनिल नगरिया ने बताया कि जिले में 350 मूगफली दाना के पंखे कार्यरत हैं  इनके उपकरण गुजरात में ही मिलते हैं गुजरात की कम्पनी सिद्धपुरा भावेश और राघव इंटरप्राइजेज द्वारा जिले में ही सभी उपकरण बेचे जावेंगे साथ ही इंजीनियर भी उपलब्ध रहेंगे ।
किसानों और वरिष्ठ व्यापारियों को किया सम्मानित 
व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश विलैया संगठन मंत्री अनिल नगरिया ने पांच किसानों को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया ।वहीं वरिष्ठ व्यापारी विशंभरदयाल छिरोल्या ,अशोक नगरिया ,रमेश विलैया ,राजबाबू गुप्ता ,और रामप्रकाश नीखरा को भी सम्मानित किया ।
केके पत्रकार ने गुप्त जी की तस्वीर भेंट कर कहा गुप्त जी हमारे प्रेरणास्रोत 
के के पत्रकार दिनारा द्वारा मंचासीन अतिथियों को राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की तस्वीर भेंट की गई इस अवसर पर के के पत्रकार ने कहा गुप्त जी ने साहित्य के माध्यम से देश का मार्गदर्शन किया गुप्त जी हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे ।
स्थानीय व्यापार मंडल का अतिथियों ने किया स्वागत
स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश विलैया ,उपाध्यक्ष अशोक लोधी ,गौरव अग्रवाल ,सचिव रामप्रकाश साहू सहित सभी पदाधिकारियों का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
फोटो

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129