शिवपुरी। नगर के बिग सिनेमा आशीर्वाद अस्पताल के पास फतेहपुर रोड पर भीषण गन्दगी है। लोग परेशान हैं। हर दिन सैकड़ों लोग फ़िल्म देखने जाते हैं जबकि कई बड़े स्कूलों को जोड़ने वाली इस सड़क से होकर राजस्थान भी अनेक लोग जाते हैं लेकिन इस सड़क के किनारे अघोषित कचरा घर की सुध नपा नहीं ले रही। यहां के निवासी मुकेश राय ने बताया कि कई बार नपा को शिकायत की। यहां तक कि हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई जब सुनवाई नहीं हुई तो सीएम शिवराज सिंह तक को ट्वीट किया लेकिन गन्दगी आज तक साफ नहीं हुई है। मुकेश सहित सैकड़ों लोगों ने इस समस्या को लेकर आवाज बुलंद की लेकिन हठधर्मी नपा के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें