शिवपुरी। गहोई समाज समिति शिवपुरी का अन्नकूट सम्पन्न हुआ। अन्नकूट का शुभारम्भ गणेशजी की प्रतिमा एवं गहोई समाज के पथ
प्रदर्शक राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। शिवपुरी गहोई समाज द्वारा किए गए अन्नकूट में आप सभी सामाजिक बन्धु सपरिवार पधारे सभी को अध्यक्ष राजेंद्र सेठ ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए श्री सुरेश बन्धु जी कार्यकारी अध्यक्ष महासभा, श्री शिवशंकर जी सेठ अध्यक्ष चौरासी क्षेत्र, श्रीमती ज्योति डेंगरे महिला अध्यक्ष चौरासी क्षेत्र, तरुणा नीखरा सचिव चौरासी क्षेत्र एवं श्रीमती निधी बड़कुल संगठन मंत्री चौरासी क्षेत्र , सुमन बरसैया, नीलम गेडा जी पधारे।
पधारे हुए सभी सामाजिक विभूतियों का शॉल श्रीफल से सम्मान समितिअध्यक्ष राजेन्द्र सेठ उनकी पत्नी मीना गुप्ता एवं मदन बड़कुल, निधी बड़कुल द्वारा अतिथियों का शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। आप सभी ने पधारकर हमारे कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाए हम सभी कृतार्थ हैं।
गहोई समाज के बरिष्ठ श्री रामस्वरूप जी सेठ सुरेश सेठ जी, गौरीशंकर निगोती जी, रामस्वरुप बरसैया जी, गौरीशंकर कथरिया पूर्व अध्यक्ष श्री जयप्रकाश जी चौधरी, साकेत जी कुरेले ,मनोज बड़ेरिया जी, दिलीप निगोती संस्थापक सदस्य चौरासी क्षेत्र,गहोई समाज के सचिव गिरीश चौधरी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र जी गेडा, लाला अमर, संजीव बड़ेरिया, रामेंद्र मोर, रवि बड़ेरिया,ओमप्रकाश मसुरिया, रोहित बिलैया तथा गहोई समाज समिति के रामनारायण निगोती, राजशेखर कथरिया, अशोक नीखरा, अनूप बिलैया, दिनेश नीखरा, सुरेन्द्र बड़ेरिया, सुदर्शन बड़ेरिया सभी पदाधिकारियों का विषेश सहयोग रहा। सभी सामाजिक बन्धुओं का भरपूर प्यार और सहयोग प्राप्त हुआ और हम सभी पदाधिकारियों की आशा है कि ऐसा ही प्यार भविष्य में बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें