पचावली। ग्राम पचावली की कीचड़ में रोजाना ट्रक फस रहे हैं। मार्ग पर जाने आने सम्बन्धी सूचना के संकेतक बोर्ड न लगे होने के नतीजे में पचावली में सीधे चले जाते हैं वाहन और लगदा संकेश्वर वाली रोड पर आकर फस जाते हैं। पचावली में हो रहे रोड निर्माण में कहीं भी नहीं लगाए गए मोड़ पर बोर्ड नतीजे में बाहर वाले ट्रक पहले की तरह सीधे आते हैं और पचावली गांव के दलदल में फंस जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें