शिवपुरी। श्री रमेश चंद मित्तल जी की पोती भारत (सुकेश) मित्तल और आभा मित्तल की पुत्री राशि मित्तल ने एमपी टैलेंट हंट शो 2021 भोपाल में बेस्ट डांसर का अवार्ड प्राप्त किया। राशि ने डांस की ट्रेनिंग सुखवीर डांस क्लब शिवपुरी के संचालक सुखवीर सिंह से ली जिन्होंने विशेष रूप से उसे प्रशिक्षित किया। यह कॉम्पटीशन भोपाल में 20 नवम्बर को हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें