शिवपुरी। कोरोना का साया क्या हटा लोगों ने दो साल बाद दिवाली जोरदार ढंग से मनाई। दम से आतिशबाजी छोड़ी और एक दूसरे से मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। नतीजा यह हुआ कि बिन मौसम धुंन्द छाई तो प्रदूषण अपने उच्च स्तर को छू गया। बात खुशी की थी सो सभी चुप रहे। देखा जाए तो यह सब फिर से हो सकेगा कोरोना के रहते कोई नहीं जानता था। क्या त्योहार, क्या खुशी, सिर्फ गम और गम से भरे वातावरण में लोगों का जीना मुश्किल हो गया था। ऐसे में जब कोरोना शून्य नजर आया तो लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए दमदार दिवाली मनाई। बच्चे भी अपने रंग में नजर आए।
बाजार चमके

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें