शिवपुरी। नगर के चिंताहरण मंदिर पर समाज की सर्वसम्मति से प्रगति मंच के अध्यक्ष के रूप में श्याम परिहार शिवपुरी को चुना गया जोकि बहुत वर्षों से समाज सेवा में लगे हुए हैं उनके साथ संयोजक पद पर बलवीर मिर्धा उपाध्यक्ष महेश परिहार उपाध्यक्ष हजारी परिहार कोषाध्यक्ष हरिशंकर परिहार कानूनी सलाहकार शिशुपाल परिहार सचिव देवेंद्र मास्टर उपाध्यक्ष पर्वत सिंह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री काशीराम बाबूजी राकेश परिहार द्वारका परिहार श्री दशरथ परिहार मोहन सिंह परिहार ब्लू कला श्री जगदीश परिहार राम सिंह परिहार लोटू राम परिहार फूल सिंह उदय सिंह परिहार मास्टर खनियाधाना श्री मोतीलाल मास्टर पोरी आदि उपस्थित रहे। यह समिति धूमधाम से महाराजा खेत सिंह की जयंती 27 दिसंबर 2021 को शिवपुरी में मनाएगी जिसमें सभी समाज के लोगों को जयंती में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें