शिवपुरी। वेक्सीन के दोनों डोज न लगवाकर जो लोग खुद को चंगेज खान समझ रहे हैं उनकी वजह से अब कई लोग खतरे में पड़ सकते हैं। उनकी नोकरी धंधे तक सील हो सकते हैं इसलिये अपने आसपास या घर के किसी सदस्य को वेक्सीन नहीं लगी हो तो आज ही लगवा लें। 10 नवम्बर को वेक्सीन के महाअभियान में जरूर वेक्सीनेशन करवाये क्योंकि जिला स्वास्थ्य महकमे ने वेक्सीन को हल्के के ले रहे लोगों की गर्दन पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषीश्वर ने बताया कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन ने जिले के नर्सिंग होम, निजी क्लिनिक,
मेडिकल स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट सहित पैथोलॉजी सील करने की तैयारी को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें 24 घण्टे के अंदर जानकारी चाही गई है की कितने कर्मचारियों अधिकारी की संख्या है। पहला दूसरा डोज किनको लगा और किनको नहीं। अगर किसी को डोज नहीं लगा तो वह संस्थान सील किया जाएगा। साफ है कि चन्द ऐसे लापरवाह लोगों के पीछे बड़ा वर्ग परेशानी में पड़ सकता है जिसने वेक्सीनेशन नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि इसकी अगली कड़ी में हम होटल, दुकानों मोल आदि पर यही सील बन्द कार्रवाई करेंगे। अगर किसी ने गलत जानकारी दी तो पोलिस केस दर्ज होंगा। कुल मिलाकर वेक्सीन लगवाना अति महत्वपूर्ण है।

आप भी सभी को लगवाओ वेक्सीन
नगर ही नहीं जिले के सभी शो रूम, दुकान, मोल में कार्यरत स्टाफ को वेक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाइए। जिससे सीलबन्दी कि नोबत न आये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें