शिवपुरी। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है तो वहीं भीड़ भरे आयोजन में यानी शादी में जाने के लिये दोनों डोज वेक्सीन लगवाना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से शेष न रहे इसके लिए जिला प्रशासन की टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा लगातार अभियान की समीक्षा की जा रही है। बुधवार 17 नवंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान है
महा अभियान के दौरान विभिन्न केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। सभी नागरिक जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उनसे वैक्सीन लगवाने की अपील है। वैक्सीनेशन केंद्रों से टीम के माध्यम से लोगों को सूचना दी जा रही है।
अभी जिले में सेकंड डोज वालों की बड़ी संख्या बची हुई है इसलिए सेकंड डोज पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ना केवल स्थानीय स्तर पर तैनात अमला आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम रोजगार सहायक और पटवारी आदि को जिम्मेदारी दी गई है बल्कि सेक्टर अनुसार नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा विभिन्न समूहों को लक्षित कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि अभियान की मॉनिटरिंग बारीकी से की जा सके और लोगों से संपर्क कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा है कि यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी की इसमें भागीदारी होगी, इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलकर अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाना होगा क्योंकि किसी भी प्रकार की लापरवाही हमारे लिए हानिकारक हो सकती है इसलिए कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।
वैक्सीनेशन महाअभियान को सफल बनाएँ सभी वर्ग: मुख्यमंत्री श्री चौहान
31 दिसम्बर तक सभी को दूसरा डोज़, हमारा लक्ष्य
वैक्सीन के लिए शेष सभी पात्र नागरिक सुनिश्चित करें स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा
सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। बुधवार 17 नवम्बर को भी निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण की सुविधा रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जो अब तक वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगवा सकें हैं, उन्हें खुद आगे आकर अपने स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाना चाहिए। प्रदेश में 31 दिसम्बर तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगवाने का लक्ष्य है। समाज के सभी वर्गों द्वारा टीकाकरण महाअभियान में सहयोग मिला है। डेढ़ माह में सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न करना है। इसके लिए सभी समाजों के प्रतिनिधि, जन-प्रतिनिधि, धर्मगुरू, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य उन लोगों को ढूँढ कर आगे लाएँ, जिन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज़ नहीं लगा है, उन्हें कोविड से सुरक्षित करने में सहयोग प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें