केंद्रीय मंत्री सिंधिया 8 नवम्बर को करेंगे सम्मानित
-उदय माहुरकर को लाइफ टाइम अवार्ड
ग्वालियर। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार और ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान के प्रमुख देव श्रीमाली को प्रतिष्ठित उदभव एक्सीलेंस जनर्लिज्म अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 नवम्बर को ग्वालियर में आयोजित समारोह में उदभव अवार्डों को वितरित करेंगें।उदभव के प्रमुख डॉ केशव पांडे के अनुसार 2021 का नेशनल जनर्लिज्म अचीवमेंट अवार्ड इंडिया टुडे के पूर्व पत्रकार एवं भारत के सूचना आयुक्त श्री उदय माहुरकर को दिया जाएगा।
श्री पांडे के अनुसार ग्वालियर के देव श्रीमाली के अलावा हरिभूमि भोपाल के संपादक प्रमोद भारद्वाज, बंसल न्यूज के शरद द्विवेदी,आइएनएस के संदीप पुराणिक,दैनिक भास्कर के संपादक धर्मेंद्र सिंह भदौरिया,इंदौर के उज्ज्वल शर्मा,जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर को भी इस साल उदभव सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
देव श्रीमाली पत्रकार के साथ इतिहासविद भी है और अंचल में पिछले तीन दशक से अधिक से सतत रूप से सक्रिय है।इंडिया शांम तक अखबार के मौजूदा संपादक देव श्रीमाली दैनिक भास्कर,आचरण,जनसत्ता,दिनमान, धर्मयुग,राज एक्सप्रेस, अमृत बाजार पत्रिका,अजय भारत,चौथा संसार,हिंदुस्तान एक्सप्रेस जैसे मीडिया संस्थान में अपनी असरकारी सेवाएं दे चूकें है।श्रीमाली एनडीटीव्ही,एबीपी न्यूज के ग्वालियर ब्यूरो भी है।इसके अलावा वे देश भर के न्यूज चैनल्स में विषय विशेषज्ञ के रूप में भी पैनलिस्ट है।श्रीमाली को सप्रे संग्रहालय ,मैथिलीशरण गुप्त सहित एक दर्जन विशिष्ट सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में पूर्व में भी मिल चुके है।कोरोना काल में मृत प्रदेश भर के पत्रकारों पर केंद्रित उनकी पुस्तक शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है।
उदभव सम्मान मिलने पर प्रदेश भर के पत्रकारों ने देव श्रीमाली को बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें