शिवपुरी। नगर के अग्रणी और शिक्षा जगत में विश्वसनीय संस्थान गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में ग्वालियर संभाग का सबसे बड़ा एडवेंचर जॉन बनकर तैयार हो रहा है। स्कूल संचालक महिपाल अरोरा ने बताया कि इसके तैयार होने के साथ ही छात्र छात्राओं को फिजीकली फिट रहने और आपदा से निपटने की वेसिक ट्रेनिंग समय समय पर दी जाएगी। साविर खान ऐडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर शिवपुरी ने बताया कि यह जोन बनने के बाद शहर का नाम भी रोशन होगा। यहां एयर स्पोर्ट्स के साथ साथ लेंड स्पोर्ट्स, जोन बहुत जल्द तैयार होगा, इस ऐडवेंचर स्पोर्ट्स जॉन में सामान्य रस्सी का उपयोग नहीं किया गया है बल्कि किलाईविंग रस्सी का उपयोग किया गया है।

Super sir ji
जवाब देंहटाएं