शिवपुरी। चौरासी क्षेत्रीय गहोई वैश्य महिला सभा की सेवा भावी, समाज सेवी, संस्कारवान अध्यक्षा ज्योति अनिल डेंगरे ने पीडित मानवता का तीर्थ अपना घर आश्रम दुवे नर्सरी शिवपुरी पहुंच कर प्रभुजियों के बीच अपना जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ गहोई समाज की महिलाओं की उपस्थिति मे मनाया।
इस अवसर पर कढी, चावल, पापड,बाजरा, मूंग, रामभाजा,मिष्ठान्न सहित स्वादिष्ट अन्नकूट प्रसादी प्रभुजियों को परोसकर प्रेमपूर्वक भोजन कराया, सभी प्रभुजियों को सर्दियों के वस्त्र उपहार स्वरूप भैट कर अपना जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गहोई समाज के वरिष्ठ समाज सेवीजगदीश प्रसाद निगोती ने सेवा भावना से भरपूर कविता की पक्तियों को सभी के मध्य सुनाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी,उपस्थित आश्रम सचिव गौरव सिंघल,महिला सभा सचिव तरूणा नीखरा, निधि बडकुल, शोभा चऊदा, ज्योति बिलैया, महिला मण्डल अध्यक्ष सुनीता कनकने,मंजू सोनी,गहोई वैश्य समाज शिवपुरी अध्यक्ष मदन बडकुल,समिति अध्यक्ष राजेंद्र सेठ,अशोक कनकने, अशोक चऊदा,दिनेश नीखरा,मनोज बडेरिया,सहित सामाजिक बंधुओं महिलाओं ने शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां प्रेषित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें