शिवपुरी। नगर में कपिल भार्गव मित्र मंडल द्वारा युवराज महानआर्यमन सिंधिया का जन्मदिन मनाया गया। कपिल भार्गव ने कहा कि हमारी टीम ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, राज्यसभा सांसद जननायक महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के लाडले, माँ प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जी की आँखों के तारे सिंधिया परिवार के संस्कार एवं भावी पीढ़ी के नायक सहज, सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व के धनी युवा तरुणाई श्रीमंत युवराज महा्आर्यमन् सिंधिया जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में निराश्रितों के बीच मिठाई और नाश्ता करा कर जन्मदिवस मानाया गया। इस आयोजन के दौरान हरवीर सिंह रघुवंशी, कपिल भार्गव, सतीश तिवारी, बलवीर निवोरिया, ओ. पी. भार्गव, सूरज राठौर, जयकुमार आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर छाए युवराज
सोशल मीडिया पर आज दो ही विषय छाए रहे। पीएम मोदी और युवराज महानआर्यमन दोनों की चर्चा होती रही।
जयविलास पैलेस ग्वालियर
युवराज के जन्मदिन पर उमड़ा चाहने वालों का सैलाब

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें