दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण ने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर को लॉकडाउन की ओर धकेल दिया है. राजधानी दिल्ली में तो कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं, लेकिन अब एनसीआर में भी कई पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. दिल्ली सरकार ने मंगलवार को यूपी, पंजाब और हरियाणा के साथ मीटिंग में NCR में वर्क फ्रॉम लागू करने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी को रोकने और इंडस्ट्री को बंद करने की मांग भी की है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के साथ हुई मीटिंग में, हमने (दिल्ली सरकार) NCR में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही एनसीआर में कंस्ट्रक्शन वर्क पर रोक लगाने और इंडस्ट्रीज को भी बंद करने की बात कही है. ये बैठक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई थी. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्र और एयर मॉनिटरिंग कमीशन को NCR राज्यों के साथ मीटिंग करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने NCR में वर्क फ्रॉम होम लागू करने की भी सलाह दी थी. गोपाल राय ने बताया कि इस बैठक में बाकी राज्यों ने भी कुछ सुझाव रखे हैं. अब कमीशन की ओर से आदेश का इंतजार किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें