दिल्ली। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर' किसे याद नहीं। इस फ़िल्म में हसते मुस्कुराते मासूम ईशान को भी आप नहीं भूले होंगे। 2007 में यह फ़िल्म आई थी जिसमें ईशान के रोल में दर्शील सफारी नजर आए थे। दर्शील सफारी ने अपने अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी थी। फिल्म को रिलीज हुए 14 साल हो चले हैं और इन सालों में दर्शील काफी बड़े हो गए हैं। और 24 साल के दर्शील अब पहले से हैंडसम नजर आ रहे हैं। उनकी एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग यकीन नहीं कर पा रहे कि वही नन्हे ईशान हैं, जिन्हें फिल्म में पढ़ने-लिखने की समस्या थी। उस छोटी उम्र में दर्शील सफारी ने नेशनल अवार्ड जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। दर्शील की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें उन्हें ब्लैक कलर के चश्मे और टी-शर्ट में देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देखने के बाद लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे तो कुछ ऐसे भीहैं, जिन्होंने दर्शील को पहचान लिया है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं, अगर आप भी उन्हें पहचान गए हैं तो धमाका के इनबॉक्स में अपने कमेंट जरूर लिखियेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें