दिल्ली। ओमिक्रॉन को लेकर भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नया वेरिएंट ओमिक्रॉन RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट से नहीं बच सकता है। यह जानकारी केंद्र ने एक बैठक में दी, जहां राज्यों को निर्देश दिए गए कि वे टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाएं, ताकि पॉजिटिव केस समय रहते पता चल सकें।
केंद्र सरकार ने देश में लागू कोरोना गाइडलाइंस को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। तेजी से फैलते कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए यह फैसला किया गया है। गृह मंत्रालय के आदेश में राज्य सरकारों को 25 नवंबर को रिलीज की गई एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने को कहा है। अपनी एडवाइजरी में गृह मंत्रालय ने राज्यों से स्क्रीनिंग और टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आ रहे सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य करने और उन्हें ट्रेक करने को कहा था।
MP के शिक्षामंत्री का ट्वीट
इधर MP के शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय विद्यार्थियों,
#Covid19 के नए वेरिएंट को दृष्टिगत रखते हुए सावधानी बरतें, निर्धारित मापदंडों का पालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें