अनुपम खेर ने नेपाल से अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो उनसे पैसे मांग रही थी। उस लड़की ने अनुपम खेर के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी में बात की, जिसे सुन एक्टर हैरान रह गए और दो दिन पहले उसका वीडियो शेयर कर दिया
नेपाल। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर लगातार बने रहते हैं और अक्सर पोस्ट साझा करते हैं। इन दिनों अभिनेता सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म ‘ऊंचाई' की शूटिंग के लिए नेपाल में मौजूद हैं, अनुपम खेर ने नेपाल से ही अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो उनसे पैसे मांग रही थी। उस लड़की ने अनुपम खेर के साथ फर्राटेदार अंग्रेजी में बात की, जिसे सुन एक्टर हैरान रह गए और उसका वीडियो शेयर कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपना नाम आरती बताती है और कहती है कि वह राजस्थान से है। अनुपम खेर इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘मैं काठमांडू के एक मंदिर के बाहर आरती से मिला। वह राजस्थान की रहने वाली है। उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने को बोला। इसके बाद वह मुझसे फ़्लूएंट इंग्लिश में बात करने लगी। मैं पढ़ाई के लिए उसका पैशन देखकर हैरान था। यह रही हमारी बातचीत! अनुपम खेर फाउंडेशन इसके एजुकेशन की जिम्मेदारी लेगा। जय हो!'
अनुपम खेर के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन देखने को मिले हैं। सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर के इस नेक कदम की खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आपकी मदद के लिए धन्यवाद सर'। एक और यूजर लिखते हैं, ‘इसको बिना स्कूल के भी इतनी अच्छी इंग्लिश आती है'। एक और ने लिखा है, ‘गॉड ब्लेस यू खेर साहब'।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें