बीरपुर में चल रही भागवत कथा के पाँचबे दिन ददरौआ धाम के परम् उपासक राष्ट्रीय सन्त महामंडलेश्वर 1008 श्री रामदास महाराज का आगमन हुआ
नम्रता देबी जी लाडली जु के श्री मुख से चल रही श्री मद भागबत कथा का पंचम दिवस हुआ सम्पन्न
परशुराम मन्दिर पिछोर पर ब्राह्मण समाज ने किया महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज का स्वागत
शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के ग्राम बीरपुर में पुरोहित परिवार के द्वारा श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है श्री मद भागवद का बाचन सु श्री नम्रता देबी जी लाडली जु के श्री मुख से किया जा रहा है जिसका आज पंचम दिवस सम्पन्न हुआ।
पुरोहित परिवार के द्वारा आयोजित की जा रही श्री मद भागबत कथा को सुनन के लिए उमड़ रही है आसपास के छेत्र से सेकड़ो की तादाद में भक्तजनों की भीड़ ग्राम बीरपुर की पावन धरा पर श्री मद भागबत कथा के पंचम दिन ददरौआ धाम के परम उपासक राष्ट्रीय सन्त श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज का आगमन हुआ महाराज के आते ही समस्त ग्रामबासी और पिछोर एबं ठास पास के छेत्र से पधारे हुए भक्तजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी परम आदरणीय महाराज ने मंच से अपना उदबोधन दिया और हनुमान जी की पूजा के बारे में बताया कि हनुमान जी की पूजा महिलाएं भी कर सकती है क्योंकि की जब लंका में रावण की मृत्यु के बाद हनुमान जी माता सीता को लेने पहुँचे तो उन्होंने माता सीता से कहा कि मुझे आज्ञा दो जिन राक्षसियो ने आप पर जुल्म ढाए है उन्हें सजा दे दु तो माता सीता ने कहा कि हमारे यहां दंडित करने का नियम नही है हैम माफ करते है और ऐसे बचन सुनकर हनुमान जी ने लंका की सभी राक्षसियो को माफ कर दिया तो सभी ने हनुमान जी की पूजा की तो जब राक्षसिया हनुमान जी की पूजा कर सकती है तो महिलाएं क्यों नही इसलिए सभी महिलाओं को पूजा करने का अधिकार है और अपने उदबोधन में समस्त ग्रामबासियो को अपने श्री मुख से हनुमान जी के ब्रतान्त सुनाए महाराज ने समस्त पुरोहित परिवार और ग्रामबासियो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और पुनः आने का आश्वाशन दिया।
परम आदरणीय महाराज ने भगवान परशुराम जी के मंदिर पिछोर में रुककर दर्शन किये पिछोर के समस्त ब्राह्मण समाज ने महाराज के चरण धुलाकर शाल श्रीफल फरसा देकर स्वागत किया ।
महाराज के आगमन से समस्त पुरोहित परिवार और समस्त ग्राम बासियो ने अपने को भाग्यशाली समझा कि महाराज ने बीरपुर आने का नेयोता स्वीकार किया और सभी को आशीर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें