भोपाल। ओमिक्रोन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पंचायत चुनाव में ताकत झोंक रही प्रदेश की सरकार को जनता की कुछ सुध आई है। कलेक्टर को जारी निर्देशों में यह तय किया गया।
* सभी जगह देर रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हालाकिं सर्दी में यूं भी सड़कें खुद से बातें करती हैं।
* इसके अलावा जिम, कोचिंग, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, स्टेडियम में 18 साल के उपर उन्हीं को प्रवेश देने के निर्देश हैं जिनको वेक्सीन के दोनों डोज लग गए होंगे, स्टाफ को भी दोनों डोज जरूरी।
* इसी तरह स्कूल, कॉलेज, होस्टल के स्टाफ सरकारी कार्यालय व 18 से ऊपर के युवाओं को दोनों डोज लगवाना सम्बंधित विभाग के प्रधान की जिमेदारी होगी।
* मॉल, मेले में भी तभी दुकान ओर प्रवेश मिलेगा जब दोनों डोज लगेगा।
* इसके साथ ही सुरक्षित दूरी, मास्क जरूरी कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश में आज कई महीनों बाद कोविड के 30 नए प्रकरण मिले हैं। कल पूरे देश में भी 7,495 नए पॉजिटिव केस आए हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से पॉजिटिव केसेस में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है: सीएम श्री @ChouhanShivraj
#JansamparkMP https://t.co/sJow4fCtKb

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें