रक्तदान महादान, जीवन में हमेशा दूसरों के काम आ सकें, यही इंसानियत : डॉ परमानंद
शिवपुरी। खंगार राजपूत वंश के जनक महाराजा खेतसिंह खंगार की जयंती के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल शिवपुरी में खंगार क्षत्रिय उत्थान समिति व प्रगति मंच के बैनर तले रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 17 लोगों ने आगे आकर स्वैच्छिक रकतदान किया। समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ परमानंद परिहार ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कई दान हैं, जिसमें रक्तदान महादान है। हम रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं। आज रक्तदान कर समाज के युवाओं ने जो योगदान किया है, उससे पूरे समाज को प्रेरित होने की जरूरत है।
मीडिया प्रभारी मानसिंह परिहार ने बताया कि खंगार क्षत्रिय समाज शिवपुरी द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समाज के वरिष्ठजनों के नेतृत्व में आयोजित शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। शिविर की शुरूआत खंगार क्षत्रिय समाज उत्थान समिति अध्यक्ष गब्बर उर्फ गजेंद्र सिंह परिहार ने पहले रक्तदान कर की। प्रगति मंच अध्यक्ष श्याम परिहार, मंच के पूर्व अध्यक्ष मजबूतसिंह, बलवीर परिहार, मोहनसिंह परिहार, गोलू खंगार, विनोद परिहार चाइल्ड लाइन, लाखनसिंह उर्फ लक्की परिहार, मानसिंह परिहार, अतरसिंह, हरिओम परिहार पहाड़ाखुर्द, संतेंद्र खंगार, रतनसिंह, आरती परिहार, केपी खंगार चौकी, सतीश परिहार, नरेंद्र परिहार ने रक्तदान किया। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक चले रक्त्दान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में आरती परिहार भी शामिल रहीं। अतरसिंह ने 17वीं, श्यामसिंह ने तीसरी और पहली बार मजबूतसिंह, गोलू खंगार ने रक्तदान किया। इस मौके पर डॉ परमानंद परिहार, रिटायर मलेरिया अधिकारी डॉ देवीसिंह परिहार, रिटायर बैंक कैशियर मानसिंह, लाेटूराम, जगदीशसिंह, केपीसिंह, मोहित परिहार आदि मौजूद थे।वहीं महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती से एक दिन पहले 26 दिसंबर को शासकीय पीजी कॉलेज खेल मैदान में समाज के युवाओं के लिए एकता दौड़ व मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया है। युवाओं को खेल गतिविधियों के माध्यम से समाज से जोड़ने की कवायद की जा रही है। 27 दिसंबर को मानस भवन शिवपुरी में जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें