धमाका: मड़ीखेड़ा की सप्लाई लाइन फूटी, 181 पर करनी पड़ी शिकायत
शिवपुरी। नगर में मड़ीखेड़ा पेयजल वितरण को लेकर लोग परेशान हैं। शहर के कई इलाकों में पानी नहीं मिल पा रहा तो कहीं मड़ीखेड़ा की लाइन टूटी पड़ी है जिससे हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है, लोग परेशान हैं और कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसा ही एक मामला शहर के सिद्धेश्वर कॉलोनी का है यहां बीजेपी के नेता हेमंत ओझा के घर के ठीक पहले मड़ीखेड़ा की लाइन फूट गई है। फब्बारे छूट रहे हैं। हजारों गैलन पानी रोज बर्बाद हो रहा है। शिव शंकर सेेेठ ने कहा कि बीते कुछ दिनों से यह लाइन फूटी पड़ी है। मध्यांचल बैंक के मैनेजर मुरारी लाल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने नगरपालिका केसीएमओ शैलेश अवस्थी से बात की तो हो अवस्थी ने कहा कि यह काम उनका नहीं है। जल सप्लाई के लिए संबंधित अधिकारी को आप सीधे संपर्क कीजिए मैं फूटी लाइन नहीं
देखता। परेशान होकर गुप्ता ने 181 पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जो लाइन फूटी है वह उनकी नहीं है बल्कि सार्वजनिक स्थान पर लाइन फूटने से पानी बर्बाद हो रहा है और लोगों को पानी ठीक से मिल भी नहीं पा रहा यही कारण है कि उन्होंने जन सामान्य के नजरिए से यह सार्वजनिक परेशानी दूर करने की कोशिश की लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने 181 पर शिकायत दर्ज कराई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें