शिवपुरी। शहर के कमलागंज इलाके के समीप स्थित सुभाष कॉलोनी के लोगों ने आज सीएमओ शैलेश अवस्थी को बंगले पर जाकर ज्ञापन दिया। यह लोग पेयजल के लिए परेशान हैं और इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए लोग इकट्ठा हुए और सीएमओ की कोठी पर जा पहुंचे। यहां पहुंचे लोगों ने कोठी का घेराव करते हुए बताया कि उनके कॉलोनी में 1 महीने से मड़ीखेड़ा की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। नलकूप के सहारे थे लेकिन नलकूप की मोटर खराब हो जाने के कारण उनके मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में टैंकर डलवाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो वे मटकी फोड़ने से बाज नहीं आएंगे। जो लोगों की कोठी पर पेयजल से परेशान होकर पहुंचे थे उनमें सुभाष कॉलोनी वासी राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, मदनपुर श्रेष्ठ मुकेश गुप्ता, एमके खत्री आदि लोगों ने सीएमओ से संपर्क किया था। सभी ने सीएमओ शिवपुरी से समस्या को निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें