शिवपुरी। शिवपुरी झांसी रोड सरदार फार्म बाकडे के निकट दो बाइक सवार कुछ देर पहले दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों ने जमकर शराब पी रखी थी। इस बात की जानकारी जिला शिवपुरी नोडल प्वाइंट माधव चौक एफआरबी 07 दिनांक 18/ 12/ 21 समय 14:45 भोपाल कंट्रोल रूम से मिली तो डायल 100 थाना देहात वाकडे बाबा मंदिर से आगे सरदार जी के फार्म पर गई। यहां एक बाइक पर दो युवक युवक दारू के नशे में घायल मिले इनको एफआरबी से तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए एफआरबी स्टॉप सैनिक 87 रविकांत शर्मा पायलट समर खान की भूमिका सराहनीय रही। घायलों में एक लड़के का नाम मुन्ना उम्र 18 साल दूसरे लड़के का नाम अजय उम्र 20 साल निवासी संजय कॉलोनी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें