Responsive Ad Slot

Latest

latest

'शिवपुरी पुलिस 2021 की पारी सुपरहिट''आईजी अविनाश' से मिली 'एसपी राजेश और टीम को शाबाशी'

गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
वार्षिक निरीक्षण के दौरान परेड में मिली सराहना तो दरवार से लेकर एसपी कार्यालय के निरीक्षण में व्यवस्था मिलीं चौकस
शिवपुरी। ग्वालियर जोन के आईजी अविनाश शर्मा गुरुवार को शिवपुरी के दौरे पर आए। वार्षिक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दौरे की शुरुआत सबसे पहले पुलिस परेड ग्राउंड से की। यहां परेड का निरीक्षण किया जिसके बाद दरबार लगाया, वाहनों की कसौटी परखी और बाद में एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने गए। तारीफ की बात यह है कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक एसपी राजेश सिंह चंदेल और उनकी टीम को आईजी अविनाश शर्मा ने 100 में से 100 अंक दिए हैं यानी हर मोर्चे पर शिवपुरी पुलिस आई जी शर्मा की कसौटी पर खरी उतरी। मीडिया से बात करते हुए आईजी शर्मा ने कहा कि शिवपुरी पुलिस की जितनी तारीफ की जाए कम है। वार्षिक निरीक्षण के लिए आया हूं सुबह सबसे पहले परेड में शामिल हुआ परेड देखने के बाद पूरी तरह संतुष्ट हूं देखते ही अंदाजा हो गया कि यहां एसपी राजेश लगातार परेड पर फोकस करते हैं यही कारण रहा कि बेहतर परेड देखने को मिली। इसके बाद दरबार लगाया गया उस दरबार में भी संतोषजनक व्यवहार देखने को मिला, ज्यादा शिकायतें सामने नहीं आई जो इस बात को दर्शाता है कि पुलिसिंग ठीक से की जा रही है। आईजी शर्मा ने दरबार के दौरान अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले में तबादले से संबंधित विषय को तत्परता से हाथ की हाथ निपटा दिया और मीडिया को इस बारे में जानकारी दी। आईजी शर्मा ने बताया कि वाहनों की देखरेख में भी व्यवस्था चौकस मिली हैं। उन्होंने बताया कि एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया था वहां भी मुझे सब कुछ ठीक-ठाक मिला। कुल मिलाकर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और उनकी टीम को वर्ष 2021 की विदाई के पहले आईजी शर्मा से तोहफा मिल गया है। उन्होंने शिवपुरी पुलिस की जमकर तारीफ की। एफएसएल टीम भी सराही गई आईजी शर्मा ने दौरे के दौरान एफएसएल अधिकारी डॉ एचएस बरहादिया को भी बधाई दी। जिलेभर में स्थित पुलिस थानों और चौकियों पर अनुसंधान किट उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने एसपी राजेश सिंह चंदेल और एफएसएल अधिकारी डॉक्टर बरहादिया की मुक्त कंठ से सराहना की। अनुसंधान किट के उपलब्ध होने के बाद मर्डर जैसे मामलों में टीम के पहुंचने के पहले ही पुलिस थानों की टीम प्राथमिक पड़ताल कर सकेगी। उन्हें यह काम किस तरह से करना है इस बारे में डॉक्टर बरहादिया उन्हें प्रशिक्षित भी करेंगे। यह पहला मौका है जब स्पेशल टीम की तरफ से जिले के थानों पर अनुसंधान के प्रदान की गई है। इस किट में विभिन्न तरह के रसायन उपकरण और अनुसंधान के दौरान प्रयोग में आने वाले संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रेस वार्ता में एएसपी प्रवीण भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129