🎬
शिवपुरी। दूरदर्शन के लिए 35 वर्षों से टेलीफिल्म और वृत्तचित्र फिल्मों का निर्माण- निर्देशन करने वाले शशिकांत सक्सेना 23दिसंबर को शाम 6.30 बजे शिवपुरी आ रहे हैं .24,25 एवं 26 दिसंबर को शिवपुरी में ही प्रवास करेंगे।
निर्माणाधीन टेलीफिल्म 'एक डूबी हुई मुस्कान "सुपुत्रीयाँ" एवं "दि रीयल पार्टनर "के लिए लोकेशन देखेंगे और स्थानीय कलाकारों से मुलाकात करेंगे . इन तीन फिल्मों की शूटिंग भी शिवपुरी में करने की इनकी मंशा है .
शशिकांत सक्सेना पिछले 35 वर्षों से फिल्म निर्माण -निर्देशन कर रहे हैं. टेली फिल्म "धरतीपुत्र " "स्वयंवरा" "आदि अंत " "बदरा बरस गये' सहित 27 फिल्म एवं अनेक वृत चित्रो का निर्माण- निर्देशन कर चुके है.ओर फिल्मो को सरकार के द्धारा पुरुस्कार ओर सम्मान मिला है.
संपूर्ण मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए विगत 35 वर्षों से शशिकांत सक्सेना निरंतर कार्यरत है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें