Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: 25 एमएल नियमित अल्कोहल के सेवन से दिल का रोग रहेगा दूर: डॉक्टर डालमिया

रविवार, 19 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी।  25 एमएल नियमित अल्कोहल के सेवन से दिल के रोगियों को कोई परेशानी नहीं होती बल्कि दिल का रोग दूर रहता है। यह बात संभाग के जानेमाने दिल के डॉक्टर आरएस डालमिया ने शिवपुरी में कही।  डॉ डालमिया से लॉयन अशोक ठाकुर ने यह सवाल किया था कि क्या दिल के रोगियों केलिये वाइन नुकसान देह है। तब डॉक्टर डालमिया बोले  दिल के रोगियों को अल्कोहल हर दिन 25 एमएम इस्तेमाल की जाए तो नुकसान नहीं पहुंचाती। यानि कि कोई व्यक्ति  रोजाना 25ml अल्कोहल लेता है तो उसे दिल के रोग में फायदा होगा। लेकिन ज्यादा मात्रा में नुकसान होगा।
कोरोना के बाद बढ़े दिल के रोगी
डॉक्टर डालमिया ने कहा कि कोरोना के बाद दिल के रोगी बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना से गंभीर पीड़ित उन्हें एक साल तक खून पतला करने की दवाएं डॉक्टर परामर्श से लेना चाहिये। क्योंकि खून के थक्के जमने की शिकायत सामने आई हैं। 
रतन ज्योति अस्पताल ग्वालियर में निशुल्क होगी वायपास सर्जरी
 दिल के मरीजों के लिये एक बेहतरीन खबर है। ग्वालियर के रतन ज्योति अस्पताल में बहुत जल्द बाईपास सर्जरी निशुल्क रूप से की जा सकेगी। यह जानकारी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आरएस डालमिया ने शिवपुरी प्रवास के दौरान मीडिया के समक्ष कही। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को ही इस निःशुल्क सुविधा का  लाभ मिल सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि रतन ज्योति अस्पताल दिल के मरीजों की एंजियोग्राफी और एनजीओ प्लास्टिक आयुष्मान मरीजों की निशुल्क करता है वहीं अगर दिल के मामले में कोई गड़बड़ी नहीं मिलती तो भी निशुल्क उपचार किया जाता है। डॉ डालमिया आज ह्रदय रोग शिविर में शामिल होने के लिए शिवपुरी आए थे उक्त शिविर का आयोजन लायंस क्लब सेंट्रल की ओर से कम्युनिटी हॉल में किया गया था यह शिविर लॉयन डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में लगा था। प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद लॉयन अशोक ठाकुर, लायंस क्लब के अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव सुधांशु भार्गव सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में डॉ डालमिया ने कई विषयों पर बात की। 
युवाओं में बढ़ा दिल का रोग
उन्होंने बताया कि युवाओं में दिल के रोग बढ़ते जा रहे हैं इसकी मुख्य वजह है तनाव के साथ-साथ अनियमित दिनचर्या और नियमित रूप से व्यायाम न करना साथ ही मिलावट वाला भोजन इस्तेमाल में लाना है। उन्होंने बताया कि सेहतमंद रहने के लिए है आवश्यक है कि हम सरसों का तेल इस्तेमाल में लाएं, घर मे बना घी, साथ ही सूखे मेवे का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। उन्होंने अखरोट को बेहद फायदेमंद बताया। सूखे मेवे की मात्रा को लेकर कहा कि व्यक्ति की मुट्ठी में जितनी मेवा आ जाए कम से कम उतनी मेवा रोज इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रूप से परीक्षण कराते रहना चाहिए क्योंकि दिल के रोग की कोई उम्र नहीं होती, न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि छोटी उम्र के लोगों को भी दिल के मरीज होते देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन दिनों ग्वालियर में एक 21 साल का युवक दिल के रोग से पीड़ित होकर भर्ती कराया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है इसलिए तनाव से दूर रहे, नियमित रूप से जांच जरूर कराएं।
जिम की बजाए 4 किमी रोज पैदल चलिये
डॉक्टर डालमिया ने कहा कि हमें हरदिन 4 किमी रोज पैदल चलना चाहिये। बिना गेप पूरे सप्ताह नियमित घूमना, दौड़ना फायदेमंद है। न कि जिम में जाकर वजन उठाना। 
( Hide )
  1. शराब किसी भी मात्रा मेॱ हानिकारक है. यह सेहत के लिए ही नहीं अपितु मनुष्य का शारीरिक मानसिक बौद्धिक वैचारिक सामाजिक आध्यात्मिक सभी रूप में पतन करता है.

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129