शिवपुरी। कोर्ट से मिले निर्देश के बाद सोमवार को बैराड़ थाना पुलिस ने मुंबई की जीडीसीएल कंपनी का क्रेशर काटकर ले जाने और प्रोजेक्ट मैनेजर को बंधक बनाने के मामले में 2 पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था जिसमें पैरवी नगर के वरिष्ठ एडवोकेट एलएलएम संजीव बिलगइयाँ ने की थी। बता दें कि जिन आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है उन्होंने मुंबई की जीडीसीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बंधक बनाकर 2.50 करोड़ कीमत का क्रेशर काट लिया था और एसपीएस स्कूल के पास मैदान में रख दिया था। फरियाद पर जब पुलिस बैराड़ ने कार्रवाई नहीं कि तब कोर्ट में परिवाद दायर किया गया। कोर्ट ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर के आदेश बैराड़ थाना पुलिस को बीते रोज दिए थे। सड़क निर्माण के लिए कंपनी द्वारा बैराड़ तहसील क्षेत्र में उक्त क्रेशर लगाया गया था। जानकारी के अनुसार ख्यातिनाम गैगन डंकर्ली एंड कंपनी लिमिटेड (जीडीसीएल) मुंबई के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार शर्मा ने एडवोकेट बिलगइयाँ के माध्यम से जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया। बिलगैयां ने बताया कि न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एमपीडीपीके) जिला शिवपुरी में अनावेदक चंद्रभानसिंह सिसौदिया पुत्र होतमसिंह निवासी मउअर नदी के पास करैरा एवं अमित जाट पुत्र प्रेमसिंह सर्किट हाउस रोड राम बाग कॉलोनी शिवपुरी के खिलाफ धारा 342, 392, 394, 395, भादवि एवं धारा 11, 12, 13 एमपीडीपीके एक्ट 1981 के तहत परिवाद दायर किया गया। न्यायालय ने परिवादी के परिवाद में उल्लेखित तथ्यों से संज्ञेय अपराध घटित होना पाया। अत: धारा 156(3) दंप्रसं के तहत थाना प्रभारी थाना बैराड़ को आदेशित किया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कर अनुसंधान कार्य किया जाए एवं शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष अनुसंधान रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने संबंधी सूचना तीन दिन अर्थात 10 दिसंबर 2021 को न्यायालय के समक्ष आवश्यक रूप से प्रस्तुत की जाए। जिसके बाद बैराड़ थाना टीआई सतीश चौहान ने कोर्ट का आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऐसे कैसे आएंगीं बाहर की कम्पनियां शिवपुरी
नगर व जिले में विकास के लिये बाहर की कम्पनियों को लाने की कवायद समय समय पर होती रही है लेकिन जिस तरह अंग्रेजों के जमाने की ख्यातिनाम जीडीसीएल कंपनी के साथ स्थानीय लोगों ने यह घटना अंजाम दी वह चिंतनीय है। उस पर भी स्थानीय पुलिस बैराड़ का रवैया ठीक नहीं रहा। ऐसे में भविष्य में कोंन सी कम्पनी शिवपुरी आएगी !
क्रेशर किसकी जमीन पर रखा उस पर हो कार्रवाई
इस मामले में लोग उस पर भी कारवाई की बात कह रहे हैं जिसकी भूमि पर क्रेशर काटने के बाद लाकर रखा गया। क्या पुलिस उसे भी पार्टी बनाएगी ?

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें