शिवपुरी। महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती के उपलक्ष में क्षत्रिय समाज द्वारा 25 दिसंबर 2021 को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रगति मंच समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्री श्याम सिंह परिहार ने बताया कि बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समाज के सभी युवा साथियों से आग्रह है कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ताकि किसी जरूरतमंद केइलाज में मदद हो और उसकी जान बचाई जा सके। आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
खंगार क्षत्रिय समाज का यह रक्तदान शिविर
शिवपुरी में लगाये जाने को लेकर मंगलवार को शहर के नीलगर चौराहे स्थित कार्यालय पर बैठक रखी गई थी। जिसमें महाराजा खेत सिंह खंगार के जयंती के उपलक्ष में समाज द्वारा 25 दिसंबर 2021 को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। प्रगति मंच समिति शिवपुरी के अध्यक्ष श्याम सिंह परिहार ने बताया कि समाज की बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। समाज के सभी युवा साथियों से आग्रह है। कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर रक्तदान शिविर में भाग लें ताकि किसी जरूरतमंद के इलाज में मदद हो और उसकी जान बचाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें