शिवपुरी। नगर के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 26 दिसंबर को होने जा रहा है। हेप्पी क्लब शिवपुरी के बैनर तले विगत 4 वर्षों से बैटमिंटन टुर्नामेंट आयोजित होता आ रहा है, इस टुर्नामेंट के आधार पर ही शिवपुरी में खिलाड़ियों की रेंक जिला स्तर पर तय की जाती रही है, पूर्व से इस टुर्नामेंट का प्रसार बढ़ाते हुए पिछोर, कोलारस पोहरी एवं सभी सरकारी संस्थाओं एवं फोर्स को टुर्नामेंट में आमंत्रित किया है। इस वर्ष टुर्नामेंट की इनामी राशी 31000/- है। हेप्पी क्लब के संस्थापक टानू राजौरिया ने बताया कि सभी के सहयोग से इस टुर्नामेंट को 4 वर्षों से सफल बनाते आये हैं आगे भी यही उम्मीद है कि हम सफल रहेंगे। टुर्नामेंट 26 दिसम्बर रवीवार को माधवराव सिंधिया खेल परिसर में खेला जाना है, इस टुर्नामेंट में एंट्री की लास्ट डेट 24 दिसम्बर है

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें