शिवपुरी। अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा (सनातन) की सामाजिक बैठक 26़ दिसम्बर को वार्ड नं. 26 में होगी। सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की रूप रेखा तैयार करने के साथ-साथ विप्र बंधुओं की सहभागिता व सुझावों के लिये बैठक का आयोजन अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा (सनातन) समाज द्वारा प्रत्येक वार्ड मे जाकर किया जा रहा है वार्डाे में होने वाली बैठकों में वार्ड अध्यक्षों के साथ साथ कार्यकारणी सदस्य का निर्वाचन कराकर समिति भी गठित की जा रही है जिसके क्रम में वार्ड नं. 26 में ब्राहृाण समाज की बैठक 26 दिसम्बर 2021 रविवार दोपहर 2 बजे को आयोजित होगी।
अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा (सनातन) समाज के जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम कान्त शर्मा एंव महा सचिव एंव प्रवक्ता राजकुमार सडैया ने सयुक्त रूप से बताया की समाज के हर व्यक्ति की सहभागिता हर सामाजिक गतिविधि में सुनिश्चित करने तथा बाहृाण समाज को संगठित करने के उद्देश्य से ब्राहृाण समाज द्वारा वार्ड नं. 26 के विप्र बंधुओ की बैठक आयोजिक की जा रही है वार्डाे में आयोजित होने वाली बैठकों मे वार्ड अध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारणी का गठन किया जायेगा।
बैठक में दुबे मोहल्ला चौधरी मोहल्ला चित्रगुप्त का मंदिर सिद्धेश्वर मंदिर क्षेत्र राधारमण मंदिर क्षेत्र की रामपोर दरवाजा नीलकण्डेश्वर मंदिर पुरानी शिवपुरी में ब्राहृाण समाज की बैठक आयोजित होगी। वार्ड 26 के विप्र बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में सम्मलित होने की अपील की गई है। अपील करने वालो में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय ब्राह्यण महासभा (सनातन) समाज के संरक्षक आनन्द दीक्षित संरपच डॉ एस के पुराणिक पं. भानुप्रताप शर्मा जिला अध्यक्ष पुरूषोत्त कान्त शर्मा महासचिव राजकुमार सडैया राजेन्द्र पाण्डे संतोष शर्मा हरगोविन्द शर्मा शहर अध्यक्ष डॉ. बी के शर्मा डॉ. जे पी विरथरे गिर्राज चौधरी आर डी शर्मा रामगोपाल पारशर महेन्द्र शर्मा सुरेश शर्मा ऐचवाडा ओ पी पाण्डंे महावीर मुदगल अरविन्द सडैया पवन अवस्थी अशोक चतुर्वेदी गणेश पहलवान प्रेमनारायण भार्गव सी पी पाण्डे डॉ. सतेन्द्र चतुर्वेदी कैलाश नारायण भार्गव शैलेन्द्र टेडिया राजेन्द्र भार्गव देवेन्द्र गौड संजय चौवे अशोक अवस्थी श्याम भट्ट आदि सामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें