शिवपुरी। भाविप की वीरांगना शाखा की तरफ से नगर के शिवपुरी क्लब परिसर में 28 दिसंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक महिलाओं के लिये एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा था। बारिश की वजह से यह निरस्त हो गया है। इस केम्प में हीमोग्लोबिन चेकअप निशुल्क कराया जा रहा था।
वीरांगना शाखा की अध्यक्ष पलका सहगल ने बताया कि स्वाधीनता की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महिला बाल विकास अंतर्गत भारत विकास परिषद सेंट्रल ज़ोन से मिले निर्देश के बाद वीरांगना शाखा शिवपुरी heamoglobin test एवं blood group test कैंप आयोजित करने जा रही थी। जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं से केम्प में शामिल होकर हीमोग्लोबिन चेकअप एवम ब्लड ग्रुप टेस्ट करवाने की अपील की गई थी। यह कैंप 28 december को सुबह 11 बजे से 1.00 बजे तक शिवपुरी क्लब हॉस्पिटल के सामने शिवपुरी में लगाया जाने वाला था लेकिन देर रात आई जोरदार बारिश ने कैम्प निरस्त करवा दिया है, जिसके लिए खेद है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें