शिवपुरी। कोरोना को लेकर ग्वालियर का स्वास्थ्य महकमा कितना सजग है इसकी नजीर देखिये। एक दंपत्ति जिनका स्थाई निवास ग्वालियर में है लेकिन वे अपने रिश्तेदार के घर शिवपुरी में बीते 2 महीने से रह रहे हैं। शुक्रवार को दोनों पति पत्नी तब चोंक गए जब उनके मोबाइल पर संदेश आया कि उनका कोरोना सेम्पल ठीक तरह से कलेक्ट कर लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने तक सलाह है कि आप घर में ही आइसोलेटे रहें। यह संदेश देखने के बाद अंदाज लगाया जा सकता है कि बिना सेम्पल किस तरह से जांच की जा रही है। rtpcr टेस्ट में बगैर सेम्पल दिये गजराराजा में किसकी जांच होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें