Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पीएम मोदी ने देर रात कहा, 3 जनवरी से 15 से 18 साल उम्र के युवाओं को लगेगी वैक्सीन; 10 जनवरी से बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन्स डोज दी जाएगी

शनिवार, 25 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार की देर रात देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 3 जनवरी से 15 से 18 साल उम्र के युवाओं को  वैक्सीन लगेगी जबकि 10 जनवरी से बुजुर्गों, फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन्स डोज दी जाएगी। 
 इसके साथ ही जल्द ही नेजल और डीएनए वैक्सीन भी शुरू होगा। संबोधन से पहले DCGI ने बच्चों के वैक्सीन के लिए कोवैक्सिन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी।
भयभीत न हों
प्रधानमंत्री ने कोरोना के नए वैरिएंट से भयभीत नहीं होने को कहा। PM ने कहा कि नए संक्रमण से डरे नहीं, बल्कि बचाव और कोविड नियमों का पालन करें। 
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और वैक्सीनेशन को लेकर दी जानकारी 
प्रधानमंत्री ने कहा - हम इस वर्ष 2021 के अंतिम सप्ताह में है। 2022 बस आने ही वाला है। आप सभी इसके स्वागत की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन उत्साह और उमंग के साथ ही ये समय सचेत रहने का भी है। आज कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संकट बढ़ा है।
भारत में भी ये संकट बढ़ा है। सावधान रहें, सतर्क रहें, पैनिक न करें। मास्क का उपयोग करें, थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ को धोते रहें। अब जब वायरस म्यूटेट हो रहा है, तो हमारी इनोवेशन की क्षमता भी बढ़ी है। आज हमारे पास 18 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं। 1 लाख 40 हजार आइसीयू बेड्स हैं। 90 हजार विशेष बेड्स बच्चों के लिए हैं, अगर हम सब कुछ मिला दें तो। 3000 से ज्यादा पीएसए ऑक्सजीन प्लांट्स काम कर रहे हैं. 4 लाख ऑक्सीजन सिलेंड दिए गए हैं। 141 करोड़ वैक्सीन डोज के मुश्किल लक्ष्य को भारत पार कर चुका है।वयस्क जनसंख्या में कम से कम 90 फीसदी को वैक्सीन की एक डोज लगायी जा चुकी है।भारतवासी इस पर गर्व करेंगे कि हमने सभी विपरीत परिस्थितियों के बीच यह किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129