शिवपुरी। नगर के कमला गंज इलाके में स्थित 3atm पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। यहां सब्जी मंडी के पास स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम टूटा फूटा मिला है जबकि उसी के ठीक सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से ₹2200000 जबकि शिव मंदिर टॉकीज के पास स्थित एटीएम से ₹1900000 उड़ा ले गए हैं टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि गैस कटर से एटीएम पर निशाना साधा गया और बाद में इनके शटर गिरे मिले। सुबह जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और पड़ताल शुरू कर दी है।
इससे पहले तक एटीएम को काटने की कोशिश है तो की जाती रही हैं जिले के खनियाधाना करेरा और पिछोर में है एटीएम से छेड़छाड़ और नॉट उड़ाने की कोशिश में तो होती रही लेकिन शहरी क्षेत्र में पहली बार गैस कटर के सहारे लाखों रुपए उड़ाने का यह पहला भाग सनसनीखेज मामलासामने आया है एटीएम से राशि उड़ाए जाने की खबर से पूरे सराय शहर में है सना का केस क्या है पुलिस के आला अधिकारी एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश भाषण विभिन्न अधिकारी और पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा है और पड़ताल शुरू कर दी है चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज और एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं लेकिन एटीएम के सीसीटीवी से भी छेड़छाड़ की बात सामने आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें