शिवपुरी। नगर के कई इलाकों में नलकूपों की मोटर खराब पड़ी हुई है जिसके नतीजे में जल सप्लाई व्यवस्था लड़खड़ा गई है जिन इलाकों में नलकूप की मोटर खराब हुई हैं उन इलाकों में मड़ीखेड़ा पेयजल सप्लाई नहीं की जाती है जिसके नतीजे में है लोग भारी परेशानी में हैं और सर्दी में उन्हें टैंकर डलवाने पढ़ रहे हैं। आलम यह है कि जिन इलाकों में मड़ीखेड़ा की सप्लाई होती भी है वहां 3 दिन में महज 2 घंटे के लिए
मड़ीखेड़ा की सप्लाई होती है जिससे लोगों को जल संकट से जूझना पड़ रहा है। नगरीय इलाके में पेयजल सप्लाई की जिम्मेदारी नगर पालिका की है लेकिन ठेकेदार का भुगतान न होने के चलते उसने नलकूप की मोटर ठीक करना बंद कर दिया है जिसके नतीजे में बीते 12 दिनों से कई इलाकों में जल सप्लाई लड़खड़ा रही है। बात करें तो शहर के शक्ति पुरम, छर्च वाले, न्यू ब्लॉक इलाका सहित अन्य कई इलाके ऐसे हैं जिनमें नलकूप की मोटर खराब पड़ी है और लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा। वार्ड 4 के पार्षद पप्पू गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं जिसके नतीजे में समस्या का हल नहीं हो पा रहा। ठेकेदार से बात की गई तो हो प्रशांत पांडे ने कहा कि उनका भुगतान नहीं किया गया है जिसके नतीजे में मोटर बदलना संभव नहीं है। यही हाल शहर के प्रत्येक जोन का है। अन्य इलाकों में भी ठेकेदारों को नगर पालिका ने भुगतान नहीं किया है जिसके नतीजे में है वे नलकूप की मोटर नहीं बदल रहे हैं और लोग पानी के लिए परेशान हैं।
खुद इंजीनियर डलवा रहे टैंकर
वार्ड 4 के पार्षद पप्पू गुप्ता ने आज जब नगरपालिका के सब इंजीनियर रामवीर शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे पर ही नगरपालिका के नलकूप की मोटर खराब पड़ी हुई है यहां मड़ीखेड़ा की सप्लाई नहीं आती है वह खुद नगरपालिका का टैंकर डलवा रहे हैं। बात यह है कि इंजीनियर भले ही नगरपालिका के टैंकर डलवा लेते हैं लेकिन आम जनता को नगरपालिका के टैंकर नसीब नहीं होते उन्हें महंगी दर पर निजी रूप से टैंकर खरीद कर पानी डलवाना पड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें